'लायर्स डाइस' ऑस्कर के लिए सर्वश्रेष्ठ विदेशी भाषा फिल्म श्रेणी में भारत का आधिकारिक प्रविष्टि है। नवाजुद्दीन हाल में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा, "यह एक लघु बजट फिल्म है। हमें वहां इसकी बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग कराने की जरूरत है, लेकिन हमारे पास पैसा नहीं है। हम मदद तलाश रहे हैं।"
यह फिल्म एक ऐसी युवा आदिवासी मां की कहानी कहती है, जो अपनी तीन वर्षीया बेटी के साथ मिलकर अपने लापता पति को खोजने निकलती है। उसका सामना अचानक सेना के एक भगोड़े अधिकारी से होता है, जो मंजिल तक पहुंचाने में उनका साथ देने का फैसला लेता है।