सबसे ज्यादा चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अब एक और नया धमाका करने के लिए तैयार है। अभी तक बिग बॉस के घर में कई विदेशी सुंदरियों की एंट्री हो चुकी है। वहीं एक बार फिर एक विदेशी कर्वी हॉट बेब की एंट्री को लेकर चर्चाएं जोरो पर हैं।
इस हॉट एंट्री का नाम है किम कार्दशियन। अब ये अंतर्राष्ट्रीय रियालिटी शो हस्ती किम कार्दशियन बिग बॉस के घर में एंट्री कर सकती हैं, और अगर ऐसा होता है तो इसमें कोई संदेह नहीं है कि शो की लोकप्रियता किसी अलग ही मुकाम पर होगी। क्योंकि वह अंतर्राष्ट्रीयतौर पर एक जाना-पहचाना चेहरा हैं।
कहा जा रहा है कि इस बारे में किम से संपर्क कर उनसे बातचीत की जा रही है, और अगर वह हाँ कर देती हैं तो जल्द ही वह इस शो की अगली वाइल्ड कार्ड होंगी। वैसे अब तक शो में जो विदेशी बालाए आ चुकी हैं उनमें सनी लियोन और पामेला एंडरसन जैसे नाम शामिल हैं।
Saturday, November 15, 2014 18:13 IST