बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा तमिल फिल्म 'लिंगा' में सुपरस्टार रजनीकांत की नायिका बनकर खुश हैं। यह सोनाक्षी की पहली तमिल फिल्म है।
सोनाक्षी ने संवाददाताओं से कहा, "मैं यहां एक नई अभिनेत्री हूं। मुझे यहां बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते हैं। मैं रजनीकांत की नायिका के रूप में पेश किए जाने से खुश हूं।"
सोनाक्षी ने फिल्म के ऑडियो लॉन्च के मौके पर 'लुंगी डांस' गाने की कुछ पंक्तियां भी गुनगुनाई। उन्होंने फिल्म के बारे में कहा, "लिंगा' दो युगों में बंटी हुई है।"
फिल्म में गांव की गोरी की भूमिका निभाने वाली सोनाक्षी, रजनीकांत की 1940 के दशक की प्रेमिका हैं, जबकि अनुष्का शेट्टी सुपरस्टार की वर्तमान युग की जोड़ीदार हैं।"
Monday, November 17, 2014 15:33 IST