कल ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की नन्ही परी अराध्या का जन्मदिन था, और इस मौके पर शाहरुख और आमिर के बच्चों समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के बच्चे शामिल हुए।
नन्हें बच्चों की इस पार्टी का आयोजन उनके आवास स्थान प्रतीक्षा पर ही किया गया। हालाँकि अभी तक ऐश्वर्या राय अपने दूसरे कार्यो में बेहद व्यस्त थी और एक हफ्ता उन्होंने अपने कमिटमेंस्ट पूरा करने के लिए लगाया। लेकिन अपनी गुड़िया के जन्मदिन तक वह बिलकुल फ्री हो गई और अराध्या का एक शानदार जन्मदिन मनाया।
सूत्र के अनुसार, "जब ऐश्वर्या कलकत्ता से आई, इसके बाद उन्होंने अपना पूरा समय अपनी बेटी के जन्मदिन को ही दिया।"
अगर इस पार्टी में मेहमानों की बात की जाए तो वह बॉलीवुड स्टार्स के बच्चों की बड़ी फ़ौज थी। इस पार्टी में शाहरुख के बेटे अब्राम, ऋतिक के बच्चे रिहान और रिदान, फरहान के की बेटियां ज़ार, अन्या और दिवा, शिल्पा शेट्टी का बेटा विवान, अजय और काजोल के बच्चे न्यासा और युग, लारा की बेटी सायरा, आमिर का बेटा आजाद और संजय गुप्ता के बच्चे, शिवांश और दलाई ने शिरकत की।
Monday, November 17, 2014 15:33 IST