जहाँ सलमान खान ने शाहरुख को अर्पिता की शादी का न्यौता भेज दिया है, वहीं शाहरुख ने भी इसे ख़ुशी-ख़ुशी स्वीकार किया है और अर्पिता की शादी से पहले उसकी संगीत रस्म में पहुंचकर अपनी बहन को खूब दुलार दिया।
यही नहीं शाहरुख ने कथित तौर पर अपने एक बयान में यह भी कहा है कि अर्पिता की शादी में वह बिना न्योते के भी जाते, और वह उनकी अपनी बहन जैसी है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने जब अर्पिता छोटी थी तो उसे गोद में भी खिलाया है।
शाहरुख के संगीत में पहुंचने की जानकारी देते हुए खुद अर्पिता ने एक बेहद भावुक फोटो शेयर की है, जिसमें सलमान और शाहरुख दोनों अर्पिता पर अपना-अपना प्रेम बरसा रहे हैं।
Monday, November 17, 2014 15:33 IST