अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म जिसमें पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर अनुष्का शर्मा और रणबीर कपूर की जोड़ी नजर आएगी 15 मई को रिलीज होगी।
साथ ही फॉक्स स्टार स्टूडियो और फैंटम फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म की एक और सबसे मनोरंजनक बात ये भी है कि इस फिल्म में करण जौहर भी इन दोनों के साथ नजर आएँगे।
अनुराग ने अपने एक बयान में कहा, "हम 'बॉम्बे वेलवेट को 15 मई को रिलीज करने जा रहे हैं। फिल्म को अभी पूरा होने के लिए समय चाहिए, और अब अपने काम को देखते हुए हमने फिल्म के लिए एक तारीख को भी लॉक कर दिया है। साथ ही हमने फिल्म के प्रोमोशन के लिए एक अलग योजना तैयार की है, एक ऐसी योजना जिसे इस से पहले कभी नहीं किया गया। बस इंतजार करो और फिर देखो। 'बॉम्बे वेलवेट' पर एक्शन जल्दी ही शुरू होने वाला है।"
फॉक्स स्टार स्टूडियोज के सीईओ विजय सिंह का कहना है, "'बॉम्बे वेलवेट' एक बहुत ही ख़ास फिल्म है, एक खूबसूरत प्रेम कहानी है, जिसे मुंबई के चलन के खिलाफ बनाया गया है। यह एक प्रामाणिक और अच्छा सिनेमा है, जिसमें रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और करण जौहर की बेहद शानदार अदाकारी है। हम 'बॉम्बे वेलवेट' को वैश्विक तौर पर 15 मई को रिलीज करने के लिए बहुत बैचेन हैं।"
Tuesday, November 18, 2014 17:11 IST