अभी तक तो सलमान खान को शादी के माहौल में सिर्फ फ़िल्मी शादियों में ही ठुमकते देखा गया था, लेकिन आज शाम अपनी छोटी बहन अर्पिता की शादी की शाम वह अपने ही पुराने गीतों पर जमकर ठुमके लगाएंगे।
अगर बी टाउन से आ रही नई खबरों पर गौर करें तो सुनने में आ रहा है कि सलमान खान आज अपने पूरे डांसिग अवतार में नजर आएँगे और अपने पुराने फ़िल्मी गीतों पर जमकर ठुमके लगाएंगे।
अगर सूत्रों की माने तो सलमान के साथ-साथ उनके दोनों भाई अरबाज और सोहेल खान भी उनके साथ जमकर कदम से कदम मिलाएंगे। जिसमें 'दबंग', 'जय हो' और 'मुझसे शादी करोगी' फिल्मों के गीतों पर तीनों भाई रंग जमाएंगे।
यानी कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि बॉलीवुड के लोकप्रिय खान परिवार की यह शादी बेहद शानदार और ब्लॉकबस्टर होने जा रही है। जिसमें आज यानी 18 अक्टूबर को जहाँ सारे रीति-रिवाजों के अनुसार अर्पिता और आयुष शादी के बंधन में बंध जाएंगे, वहीं 21 नवंबर को शादी का रिसेप्शन होगा जिसमें बॉलीवुड के नामी-गिरामी सितारे अपनी चमक बिखेरेंगे।
Tuesday, November 18, 2014 17:11 IST