अपनी अगली फिल्म 'वेलकम बैक' पर काम कर रहे निर्माता अनीस बज्मी ने फिल्म में एक विशेष गाने के लिए कथित तौर पर अभिनेत्री सुरवीन चावला को लिया है।
फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "सुरवीन चावला 'वेलकम बैक' में एक विशेष गाना कर रही हैं, जिसकी शूटिंग हाल ही में की गई है। यह डांस नंबर है।"
यह भी कहा जा रहा है कि शुरुआत में इस गाने के लिए हुमा कुरैशी से संपर्क किया गया था, लेकिन बात नहीं बनी और इसके लिए सुरवीन को चुन लिया गया।
'वेलकम बैक', वर्ष 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'वेलकम' का सीक्वल है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, डिंपल कपाड़िया, जॉन अब्राहम, श्रुति हासन, अनिल कपूर, नाना पाटेकर और परेश रावल नजर आएंगे।
Wednesday, November 19, 2014 17:32 IST