अभी तक तो बॉलीवुड में सिर्फ सलमान खान और शाहरुख खान के ही शर्ट उतारने और अपने एब्स दिखाने की चर्चा होती रही हैं, लेकिन अब इसी श्रेणी में गोविंदा का भी नाम शामिल हो गया है। हाल ही में गोविंदा ने भी अपनी शर्ट उतार कर अपने 6 पैक एब्स दिखाते नजर आए।
दरअसल गोविंदा ने शर्ट उतरकर जो एब्स दिखाए हैं, वह फिल्म 'हैप्पी एंडिंग' में दिखाए हैं। इस फिल्म में गोविंदा सैफ अली खान के साथ मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। और फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर की यह दूसरी पारी है।
जहाँ तक 'हैपी एंडिंग' में शर्ट उतारने की बात है, तो उसमें गोविंदा ने यह निर्माताओं के कहने पर किया है, जिसके लिए गोविंदा के साथ बात-चीत के बाद यह निर्णय लिया गया। फिल्म में वह फिर से अपने उसी पुराने अंदाज में कॉमेडी करते नजर आएँगे।
कृष्णा डीके, और राज निदिमारु द्वारा निर्देशित यह फिल्म 21 नवंबर को प्रदर्शित होगी।
Wednesday, November 19, 2014 17:32 IST