सुनने में आया है कि अमेरिकन सेलेब्रिटी किम कारदर्शियां जल्द ही 'बिग बॉस' के घर में एंट्री करने जा रही है, और इसके लिए उन्हें लगभग पांच करोड़ की राशि दी गई है।
'बिग बॉस' की टीआरपी को शानदार बढ़ोतरी देने के जहाँ पहले भी कई हॉलीवुड सुंदरियों को बुलाया जा चुका है, इस बार के शो यानी 'बिग बॉस 8' से इसमें एक नाम और जुड़ जाएगा, और नाम है अपनी हॉट इमेज को लेकर हमेशा खबरों में छाई रहने वाली खूबसूरत हॉलीवुड अदाकारा किम का, जिनके नाम की चर्चा पिछले कई दिनों से चली आ रही है।
लेकिन उनकी 'बिग बॉस' में एंट्री की खबर के साथ ही इसके बदले में उन्हें दी जाने वाली राशि पर भी चर्चा शुरू हो गई थी। अब नई खबरों के मुताबिक सुनने में आ रहा है कि उन्हें दी जाने वाली यह राशि पांच करोड़ है।
इसके अलावा एक चर्चा और यह भी है कि शो में हॉट किम केवल भारतीय परिधान ही पहनेंगी। किम 22 नवंबर को प्रसारित होने वाले एपिसोड में नजर आएंगी।
Wednesday, November 19, 2014 17:32 IST