सुनने में आया है कि रोडीज़ निर्माताओं ने शो में जज बनने के लिए सनी लियोन को प्रस्ताव दिया था, लेकिन उनकी मांगी मांग के चलते शो निर्माताओं को अपने फैंसले पर दोबारा से विचार करना पड़ा, और उन्होंने शो में सनी को लेने के विचार को त्याग दिया।
एक सूत्र का कहना है, "चैनल उन्हें 60-70 लाख रूपये देने की सोच रही थी। लेकिन उन्होंने इसके बदले में पूरे 4 करोड़ की मांग की।"
एक और सूत्र ने कहा, "शो में जज के तौर पर सोहा अली खान और गुल पनाग को भी प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होंने भी चैनल की निर्धारित राशि से ज्यादा की मांग की। हालाँकि सनी ने इस बात से इंकार कर दिया है कि उन्हें ऐसा कोई प्रस्ताव दिया गया था। उन्होंने कहाँ, "ऐसे किसी प्रस्ताव के बारे में मैंने नही सुना।"
वहीं एमटीवी के बिज़नस हैड आदित्य स्वामी ने इस मुद्दे पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। वहीं कोलोसियम मीडिया के सीईओ और शो के निर्माता ने भी ऐसा ही किया। रोडीज़ के 11 सीज़न को जहाँ रघु राम और राजीव लक्ष्मी ने जज किया था, वहीं आगामी शो के लिए एशा देओल और करण कुंद्रा जज करेंगे। वहीं इसके होस्ट रणविजय सिंह ही होंगे।
Friday, November 21, 2014 12:24 IST