मोरक्को में आयोजित होने वाले इस समारोह में फिल्म को गैर प्रतियोगिता श्रेणी के तहत प्रदर्शित किया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में इस फिल्म की पटकथाऑस्कर पुस्तकालय में भी रखा गया है।
फिल्मोत्सव के निदेशक मेलिता तास्कन दु पलानतियर ने एक बयान में कहा, "हम खुश हैं कि मार्राकेश फिल्मोत्सव में 'हैप्पी न्यू ईयर' का प्रदर्शन किया जाना है यह इस उत्सव का मुख्य आकर्षण भी है। शाहरुख खान का मोरक्को और मार्राकेश फिल्मोत्सव से एक अलग सा नाता है।"
उन्होंने कहा कि वह भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरे होने पर 2011 में यहां आए थे। उन्हें मोरक्को के शाह मोहम्मद छठे की ओर से शहजादे मोले राचिड ने सम्मानित किया था। यह फिल्मोत्सव पांच दिसंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा और 'हैप्पी न्यू ईयर' 6 दिसंबर को प्रदर्शित की जाएगी।