बॉलीवुड डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अपनी हर फिल्म में अलग-अलग भाषाओं में अलग अंदाज में नजर आ रही है, चाहे फिर वह 'चेन्नई एक्सप्रेस' तमिल हो, 'रामलीला' की गुजराती 'या हैप्पी न्यू ईयर' की टूटी फूटी अंग्रेजी मिक्स, वह सामान्य हिंदी भाषा में किसी भी फिल्म में नहीं दिखी, और अब उनकी अगली फिल्म में भी ऐसा ही कुछ होने जा रहा है जिसके लिए वह अब बंगाली सीख रही हैं।
बंगाली वह अपनी आगामी फिल्मदी 'पीकू' में बोलती दिखेंगी, जिसमें वह अमिताभ बच्चन की बेटी की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में दीपिका का किरदार एक बंगाली लड़की का है जिसे अच्छी तरह निभाने के लिए दीपिका ने बंगाली भाषा सीखने का फैसला किया है।
बंगाली लहजे, और हाव-भाव सीखने के लिए दीपिका कोलकाता के लोगों से मिलकर उनसे बातचीत कर रही है ताकि अपने किरदार को बखूबी पर्दे पर उतार सके।
Monday, November 24, 2014 11:54 IST