सीसीएल के मद्देनज़र आयोजित '100 हार्ट्स', नामक एक समारोह के अवसर पर मुंबई हीरोज़ की ब्रांड एम्बेसेडर बनीं हुमा क़ुरैशी ने अपने जज़्बात बयां करते हुए कहा, "आज इस अवसर पर कहने के लिए मैंने कोई स्पीच नहीं तैयार की है। मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि हीरो आम तौर पर दिलों के साथ खेलते हैं लेकिन असली हीरो वह है जो बच्चों के दिलों के लिए खेले।"
पहला मौका है जब सीसीएल सदस्य हृदया फाउंडेशन के साथ मिलकर दिल की बीमारी से जूझते सौ बच्चों के ऑपरेशन का पूरा खर्च सीसीएल चैरिटी मैच के ज़रिये उठाएंगे। इस सिलसिले में आयोजित '100' हार्ट्स नामक इस समारोह में मीडिया के ज़रिये अपने दर्शकों को यह संदेश देने पहुंचे थे सीसीएल के संस्थापक विष्णु इन्दूरी, पत्नी वृंदा समेत मुंबई हीरोज़ के मालिक सोहैल खान, कप्तान सुनील शेट्टी, बोनी कपूर, हुमा क़ुरैशी, काजल अग्रवाल, मनोज तिवारी जिशु सेनगुप्ता तथा मल्यालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने मानें एक्टर राजकुमार अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे। अगले साल 10 जनवरी से सीसीएल के ज़रिये क्रिकेट खेलते सितारों का सैलाब कलर्स के साथ रिश्ते चैनल पर शुरू होगा।