बॉलीवुड अभिनेता अली जफर ने लाहौर की 50 जरूरतमंद बच्चियों की उच्च शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की है। पाकिस्तानी गायक और अभिनेता अली जफर का मानना है कि शिक्षा ही विकास की कुंजी है। अली ने कहा कि मैं संजन नगर ट्रस्ट की 50 जरूरतमंद बच्चियों की उच्च शिक्षा का खर्च उठाऊंगा। शिक्षा ही विकास की कुंजी है।
अली जफर ने कहा कि चलिए सबको प्रेरित करें और दूसरों से ज्यादा अच्छे काम करके एक दूसरे को प्रेरणा दें। चलिए उदारता में मुकाबला करते हैं। जो जानना चाहते हैं। उन्हें बता दूं कि संजन नगर ट्रस्ट लाहौर में है। हर कोई योगदान दे सकता है। बताया जाता है कि संजय नगर पब्लिक एजुकेशन ट्रस्ट एक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) है जो कन्या शिक्षा के लिए काम करती है।
Tuesday, November 25, 2014 13:21 IST