बॉक्सिंग चैंपियन एम.सी. मेरी कॉम के जीवन की कहानी रुपहले पर्दे के बाद अब छोटे पर्दे पर भी नजर आएगी। धारावाहिक 'हल्ला बोल 2' के निर्माता ने पहली कड़ी के लिए मेरी कॉम की कहानी से प्रेरणा ली है।
धारावाहिक के दूसरे संस्करण की पहली कड़ी में एक महिला का पुरुषों के वर्चस्व वाली मुक्केबाजी को पेशे के रूप में अपनाने का सफर दिखाया जाएगा। पहली कड़ी अंबाला के एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मी सुनैना नामक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है।
सुनैना बचपन से मुक्केबाज बनना चाहती है, लेकिन उसका परिवार एवं समाज उसका साथ नहीं देता। करण टैकर की मेजबानी वाला 'हल्ला बोल 2' रविवार को बिंदास चैनल पर प्रसारित होगा। इस संस्करण की 26 कड़ियों में महिलाओं की साहसिक कहानियां दिखाई जाएंगी।
Wednesday, November 26, 2014 16:48 IST