गौरतलब है कि आम तौर पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का हौंसला बढाते नज़र आते सलमान खान को मैदान पर क्रिकेट खेलते कभी नहीं देखा गया है। दिलचस्प बात यह है कि सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग की संकल्पना को साकार करने में सलमान खान ने खास भूमिका निभाई थी। और तो और 'मुंबई हीरोज़' की कप्तानी 'अन्ना' सुनील शेट्टी को देने का फैसला भी सलमान का ही था।
अब जब लीग अपने पांचवें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है तो मीडिया के साथ दर्शकों की यह उम्मीदें भी बढ गयी हैं कि कम से कम इस बार तो सलमान खान क्रिकेट के मैदान पर नज़र आ जाएं। इस सिलसिले में जब सोहेल से बात की गयी तो मुस्कुराते हुए उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश भी यही है कि कम से कम इस साल ओपनिंग मैच में तो मैं उन्हें ले आऊं लेकिन साथ ही यह भी देखना होगा कि कहीं वह व्यस्त ना हों।"
गौरतलब है कि पहली बार सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के खिलाडियों ने यह फैसला किया है कि हृदया फाउंडेशन के साथ मिलकर दिल की बिमारी से जूझते सौ बच्चों के ऑपरेशन का पूरा खर्च वह उठायेंगे। इसके लिए उनकी कोशिश है कि सीसीएल के ज़रिये आयोजित चैरिटी मैच से वह अधिक से अधिक राशि कमाएं। हमें यक़ीन है जब बात बच्चों के धडकते दिलों की हो तो अपने 'बीइंग ह्यूमन' सल्लू मियां उसे कैसे अनसुनी कर सकते हैं। फिर भी जानने के लिए नज़रें जमाए रखिए सीसीएल पर, जो कलर्स के साथ उसके सहयोगी चैनल रिश्ते पर अगले साल 10 जनवरी से शुरू होगा।