इस अवसर पर विशेष रूप से मुंबई हीरोज़ के मालिक सोहैल खान ने कहा, "सी सी एल का यह पांचवा सीज़न शुरू होने जा रहा है। इस पांचवे सीज़न में गरीब बच्चों के दिल की हिफाज़त करते हृदय फाउंडेशन से जुडकर ऐसा लग रहा है अब तक हमारी मेहनत बेकार जाती रही है। यक़ीन कीजिए भारत की आठ फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का एक साथ हृदय फाउंडेशन के साथ जुडना हमारे लिए बहुत बडी उपलब्धि है। अभी मैं सीसीएल से जुडे अपने कुछ दोस्तों से यही कह रहा था कि अब तक हम ज़ाया जाते रहे हैं लेकिन यह पहला मौका है जब मुझे ऐसा लग रहा है कि हम अपने मनोरंजन के माध्यम से कुछ अच्छा काम करने जा रहे हैं।
फिलहाल सैटलाइट से लेकर एडवर्टाइज़िंग के साथ हम मीडिया के सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इसके अलावा जिनके पास दिल है और उन्हें लगता है उनका दिल इन गरीब बच्चों के लिए धडकता है वह हमारे इस नेक काम से जुड सकते हैं। आज मैं मीडिया से क्रिकेट और इसके मनोरंजन की बात नहीं करूंगा बल्कि विनम्र निवेदन करना चाहूंगा कि आप हमारे इस नेक काम को लोगों की नज़र में लायें और ह्दय फाउंडेशन के साथ उन बच्चों की मदद करें जो मदद के इंतज़ार में बैठे हैं। कलर्स के साथ रिश्ते चैनल पर 10 जनवरी से शुरू होने जा रहे सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग का मज़ा उठाने के लिए तैयार रहिये लेकिन दिल से क्योंकि यह उन सौ बेधडक बच्चों के धडकते दिलों का सवाल है।