महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने कवि पिता हरिवंशराय बच्चन की 107वीं जयंती पर उन्हें एक 'अद्वितीय प्रतिभा' बताया। इसके अलावा उस वक्त को भी याद किया, जब पिता ने उन्हें उनकी 'सर्वश्रेष्ठ कविता' कहा था।
अमिताभ ने बुधवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग 'एसआरबच्चन टंब्लर डॉट कॉम' पर लिखा, "कल (27 नवंबर, 1907) मेरे बाबूजी का जन्मदिन है। एक अद्वितीय प्रतिभा। विपुल पत्रों, अल्फाजों, विचारों और कुछ अज्ञात काज करने वाले शख्स। तंगहाली में जन्मे और बड़े हुए। उन्होंने प्रतिमाह 20 रुपये की कमाई की और उसके बाद भारतीय साहित्य की कुछ सर्वाधिक अनुपम रचनाएं लिखीं।"
72 वर्षीय बिग बी ने लिखा, "मेरे पिता ने मुझे एक पंक्ति समर्पित की थी और वह पंक्ति है- 'अमिताभ मेरी सर्वश्रेष्ठ कविता हैं।" अमिताभ कई मौकों पर पिता की लोकप्रिय रचना 'मधुशाला' और 'मधुकलश' की पंक्तियां पढ़कर सुना चुके हैं।
Friday, November 28, 2014 10:48 IST