बहुमुखी प्रतिभा के धनी अभिनेता अनुपम खेर का कहना है कि उन्हें नीरज पांडेय की फिल्म 'बेबी' का ट्रेलर बहुत जबर्दस्त लगा।
फिल्म में अनुपम के साथ अक्षय कुमार भी हैं। अनुपम ने टि्वटर पर लिखा, "हाल में नीरज पांडेय की 'बेबी' का ट्रेलर देखा। काश मेरे पास माइंड ब्लोइंग से बढ़कर कोई शब्द होता। लाजवाब। इस असाधारण फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है।"
अगले साल की शुरूआत में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में राणा डग्गूबाती और डैनी डेंग्जोंपा भी हैं। फिल्म का ट्रेलर तीन दिसंबर को रिलीज होना है।
Friday, November 28, 2014 16:55 IST