बॉलीवुड की बिंदास बाला बिपाशा बसु अपनी छरहरी काया बरकरार रखने के लिए यूं तो खूब पसीना बहाती हैं, लेकिन मिठाइयों को देखते ही वह स्वयं पर काबू नहीं रख पातीं।
बिपाशा ने ट्विटर पर लिखा, "बंगाली होने की वजह से मीठे को न कहना मुश्किल है, लेकिन जंग जारी है। चलिए देखते हैं कि मैं कब तक मीठे से परहेज कर सकती हूं।"
Friday, November 28, 2014 16:55 IST