फिल्म समीक्षा: 'ऊँगली' मजबूत मुद्दे के बावजूद ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाती है

Saturday, November 29, 2014 15:02 IST
By Santa Banta News Network
अभिनय: इमरान हाशमी, रणदीप हुड्डा, संजय दत्त, कंगना रनोत, रजा मुराद, अंगद बेदी, नील भूपलम, नेहा धूपिया

निर्देशन: रेंसिल डी 'सिल्वा

रेटिंग: **

​ एक औसत दर्जे की फिल्म है 'ऊँगली' जो भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है। बेहद पुराने मुद्दे को निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा ने बेहद अलग ढंग से उठाया है और यही फिल्म का सकारात्मक पहलू है, लेकिन अगर वह उतने ही प्रभावी तरीके से फिल्म को पेश भी कर पाते तो फिल्म अपनी पटकथा और निर्देशन के लिए जबरजस्त फिल्मों में गिनी जा सकती थी।

फिल्म की कहानी एक ऐसे 'ऊँगली गैंग' की है जो भ्रष्टाचार से परेशान है और इस से अपने ही तरीके से निपटने की योजना बनाता है। यह गैंग अभय (रणदीप हुड्डा), माया (कंगना रणावत), गोटी (नील भूपलम) और कलीम (अंगद बेदी) ​चार दोस्तों का गैंग है। ​जो भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए कानून के नियम तोड़ने में कोई हिचक नहीं मानते। वहीं ​निखिल (इमरान हाशमी) ​और ​​काले (संजय दत्त) ​ पुलिस की भूमिका में हैं, जिनका मकसद इस गैंग को पकड़ना है। लेकिन जब ये दोनों इस गैंग के पीछे लगते हैं तो इमरान गैंग का मकसद जानने के बाद पुलिस के कानून के दायरे से बाहर निकल कर उन्हीं के गैंग में शामिल हो जाता है।

​ फिल्म में अगर अभिनय की बात जाए तो फिल्म के कलाकारों फिर चाहे वह इमरान हाशमी हो रणदीप हुड्डा, कंगना रनोत या संजय दत्त हर किसी ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। वहीं सिर्फ अभिनय ही है जिसने फिल्म को सहन करने लायक बना दिया है। वहीं फिल्म के सह-कलाकारों जिनमें रजा मुराद, नील भूपलानी, अंगद बेदी, नेहा धूपिया, महेश मांजरेकर जैसे कलाकारों ने भी सराहनीय काम किया है।

फिल्म का संगीत तो इतना कुछ खास नहीं है, लेकिन इमरान हाशमी और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गाना 'डांस बसंती' फिल्म के लिए प्लस पॉइंट है। कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म एक बार जरूर देखी जा सकती है।
'फिर आई हसीन दिलरुबा' रिव्यू: एक रोमांच और मजेदार ट्रैंगल से बनी प्रेम कहानी!

दिलरुबा' उस पेचीदा प्रेम ट्रैंगल की एक आकर्षक अगली कड़ी है| जिसे दर्शकों ने पहली बार हसीन दिलरुबा के रूप में देखा था। इस बार

Saturday, August 10, 2024
'उलझ' रिव्यू: मिश्रित योजनाओं के साथ एक कूटनीतिक थ्रिलर भरी कहानी!

खलनायकों के साथ खुद को अलग करती है, जो कहानी को परिभाषित करने वाले रोमांचकारी तत्वों में सीधे गोता लगाती है। फिल्म में प्रतिपक्षी

Friday, August 02, 2024
'सरफिरा' रिव्यू: काफी समय बाद शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को भावुक करते दिखे अक्षय!

पिछले कई महीनों से बहुत ही बुरा चल रह है| इस साल 11 अप्रैल को रिलीज़ हुई फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने

Friday, July 12, 2024
'मिर्जापुर 3' रिव्यू: पंकज त्रिपाठी और अली फजल का भौकाल भी दर्शकों पर क्यों पड़ा कम!

मिर्जापुर के प्रशंसक आखिरकार राहत की सांस ले सकते हैं! चार साल के लंबे इंतजार के बाद, निर्माताओं ने शो का तीसरा सीजन

Friday, July 05, 2024
'जट्ट एंड जूलियट 3' रिव्यू: एक बार फिर सिर चड़ कर बोला दिलजीत की कॉमेडी का जादू !

दिलजीत दोसांझ और नीरू बाजवा की जोड़ी मशहूर 'जट्ट एंड जूलियट' सीरीज की अगली कड़ी के साथ वापस आ गई है। 'जट्ट एंड जूलियट 2' की

Friday, June 28, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT