फिल्म समीक्षा: 'ऊँगली' मजबूत मुद्दे के बावजूद ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाती है

Saturday, November 29, 2014 15:02 IST
By Santa Banta News Network
अभिनय: इमरान हाशमी, रणदीप हुड्डा, संजय दत्त, कंगना रनोत, रजा मुराद, अंगद बेदी, नील भूपलम, नेहा धूपिया

निर्देशन: रेंसिल डी 'सिल्वा

रेटिंग: **

​ एक औसत दर्जे की फिल्म है 'ऊँगली' जो भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे के इर्द-गिर्द घूमती है। बेहद पुराने मुद्दे को निर्देशक रेंसिल डिसिल्वा ने बेहद अलग ढंग से उठाया है और यही फिल्म का सकारात्मक पहलू है, लेकिन अगर वह उतने ही प्रभावी तरीके से फिल्म को पेश भी कर पाते तो फिल्म अपनी पटकथा और निर्देशन के लिए जबरजस्त फिल्मों में गिनी जा सकती थी।

फिल्म की कहानी एक ऐसे 'ऊँगली गैंग' की है जो भ्रष्टाचार से परेशान है और इस से अपने ही तरीके से निपटने की योजना बनाता है। यह गैंग अभय (रणदीप हुड्डा), माया (कंगना रणावत), गोटी (नील भूपलम) और कलीम (अंगद बेदी) ​चार दोस्तों का गैंग है। ​जो भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए कानून के नियम तोड़ने में कोई हिचक नहीं मानते। वहीं ​निखिल (इमरान हाशमी) ​और ​​काले (संजय दत्त) ​ पुलिस की भूमिका में हैं, जिनका मकसद इस गैंग को पकड़ना है। लेकिन जब ये दोनों इस गैंग के पीछे लगते हैं तो इमरान गैंग का मकसद जानने के बाद पुलिस के कानून के दायरे से बाहर निकल कर उन्हीं के गैंग में शामिल हो जाता है।

​ फिल्म में अगर अभिनय की बात जाए तो फिल्म के कलाकारों फिर चाहे वह इमरान हाशमी हो रणदीप हुड्डा, कंगना रनोत या संजय दत्त हर किसी ने अपने किरदार के साथ न्याय किया है। वहीं सिर्फ अभिनय ही है जिसने फिल्म को सहन करने लायक बना दिया है। वहीं फिल्म के सह-कलाकारों जिनमें रजा मुराद, नील भूपलानी, अंगद बेदी, नेहा धूपिया, महेश मांजरेकर जैसे कलाकारों ने भी सराहनीय काम किया है।

फिल्म का संगीत तो इतना कुछ खास नहीं है, लेकिन इमरान हाशमी और श्रद्धा कपूर पर फिल्माया गाना 'डांस बसंती' फिल्म के लिए प्लस पॉइंट है। कुल मिलाकर कहा जाए तो फिल्म एक बार जरूर देखी जा सकती है।
'इमरजेंसी' रिव्यू: पुरानी भारतीय राजनीतिक की उथल-पुथल का एक नया नाटकीय वर्जन!

राजनीतिक ड्रामा इमरजेंसी दर्शकों को भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद दौर में वापस ले जाती है - 1975 में लगाया गया

Friday, January 17, 2025
'आज़ाद' रिव्यू: राशा थडानी और अमन देवगन की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब?

गोविंद खुद को आज़ाद की ओर आकर्षित पाता है, जो विद्रोही नेता विक्रम सिंह का एक राजसी घोड़ा है। विक्रम की दुखद मौत के

Friday, January 17, 2025
'फ़तेह' रिव्यू: अंत तक सस्पेंस बना कर रखता है सोनू सूद का स्टाइलिश एक्शन से भरपूर ईमानदार किरदार!

कोविड-19 महामारी के समय लोगों के लिए मसीहा बन कर सामने आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद आज के समय में किसी

Friday, January 10, 2025
'स्क्विड गेम 2' रिव्यू: पहले से काफी ज्यादा रोमांचक और खतरनाक हो गया है खूनी पैसों का खेल!

इस बात का तो सभी को पता है कि हॉलीवुड अपने मुनाफे को डबल करने के लिए हर कहानी को छोटे-छोटे पार्ट में बाँट देता है| लेकिन 'स्क्विड गेम' के पहले सीजन

Thursday, December 26, 2024
'पुष्पा 2: द रूल' रिव्यू: जंगली फूल बने अल्लू अर्जुन का तस्करी आंतक जारी!

अगर आपको पता हो फिल्म 'पुष्पा' का पहला पार्ट 17 दिसंबर 2021 को कोविड लॉकडाउन हटने के बाद बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया गया था| इस मूवी के हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषा जैसे सभी वर्जन को

Thursday, December 05, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT