फिल्म खूबसूरत में अपने लुक से काफी तारीफें बटोरने वाली सोनम कपूर की अगली फिल्म 'डॉली की डोली' का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है और इसमें सोनम एक बेहद मॉडर्न दुल्हन जैसे गेट अप में नजर आ रही है।
इस फिल्म में सोनम एक ठगी महिला का किरदार निभा रही है, और फिल्म के पहले पोस्टर में भी उनके किरदार की काफी झलक दिख रही है। फर्स्ट लुक में वह लहंगे के ऊपर लेदर की जैकेट में हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक फेसबुक के आधिकारिक पेज पर लॉन्च किया गया है।
इस फिल्म का निर्माण अरबाज खान खान ने किया है जिसमें सोनम के साथ-साथ 'फुकरे' के पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा और राजकुमार राव भी नजर आएँगे।
अभिषेक डोगरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 फरवरी को रिलीज होगी।
Saturday, November 29, 2014 15:02 IST