नई ख़बरों के अनुसार सुनने में आया है कि अब बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के विवादित जीवन पर भी फिल्म बनेगी और उनके इस किरदार को सनी लियोन निभाएंगी।
इस फिल्म का निर्माण फोटोग्राफर जयेश शेठ करने जा रहे हैं, और यह वही फोटोग्राफर हैं जिन्होंने ममता कुलकर्णी की निर्वस्त्र फोटो लेकर काफी चर्चाएं बटोरी थी। अब वह 90 के दशक की सेक्स सिंबल ममता कुलकर्णी को लेकर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।
सनी लियोन को इस फिल्म में कास्ट करने के बारे में शेठ का कहना है कि इस किरदार में सनी को कास्ट करने का विचार उनके ममता से काफी मिलते-जुलते लुक के कारण आया है। वह भी ममता की ही तरह एक कामुक काया और मासूम चेहरे की मालकिन है। लेकिन अभी जब तक स्क्रिप्ट पूरी नहीं हो जाती तब तक इसके बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। हालाँकि मेरे दिमाग में और भी कई नाम हैं, लेकिन सनी काफी कुछ ममता कुलकर्णी के जैसी ही लगती हैं।
उनकी फिल्म की स्क्रिप्ट एक ऐसी अभिनेत्री की कहानी होगी जो अभिनय के क्षेत्र में काफी संघर्ष करने के बाद गुमनामी की जिदंगी जीती है। हालाँकि अगर ममता के जीवन पर नजर डाले तो उनकी गुमनामी की जिदंगी में एक महीने पहले एक ट्विस्ट भी आया है लेकिन शेठ का कहना है कि यह फिल्म उनके प्रारंभिक जीवन पर आधारित होगी।
वहीं अगर इन चर्चाओं के बारे में सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर सनी से बात भी चल रही है लेकिन सनी ने इस बात से इंकार किया है। सनी कहती हैं, "माफ़ करना लेकिन मैंने अभी तक ऐसा कुछ भी नहीं सुना है।"
Wednesday, December 03, 2014 15:59 IST