महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने दोस्त और दिवंगत फिल्मकार देवेन वर्मा को श्रद्धांजलि दी है। देवेन (77) का मंगलवार तड़के पुणो स्थित उनके घर पर हृदयाघात एवं गुर्दा फेल होने के बाद निधन हो गया।
अमिताभ ने बुधवार को ट्विटर पर उनके निधन पर शोक जताते हुए लिखा, "एक दोस्त, सह-कलाकार, फिल्म निर्माता एवं लाखों चेहरों पर मुस्कान लाने वाले देवेन वर्मा नहीं रहे।"
देवेन और अमिताभ ने 'कभी कभी' एवं 'सिलसिला' फिल्म में साथ काम किया था। देवेन ने अमिताभ को लेकर 'बेशर्म' फिल्म का निर्देशन किया था, जो 1970 के दशक में रिलीज हुई।
Thursday, December 04, 2014 13:57 IST