बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए 2014 काफी उतार-चढावों वाला रहा। कहीं दो विरोधी आपस में दोस्त बन गए और कहीं दो अच्छे दोस्तों में गहरी दरार आ गई। इसके अलावा ऐसी कई चौकाने वाली घटनाएं सामने आई जो आग की तरह फैली और हर कोई दंग रह गया। चलिए 2014 की उन घटनाओं पर नजर डालते हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी रही।
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा जिस बात की रही वह थी सलमान और शाहरुख की दोस्ती। सलमान-शाहरुख का 2013 की इफ्तार पार्टी में बिना योजना के गले मिलना उनके भविष्य के रिश्ते के लिए वरदान साबित हुआ और 2014 को पूरा होते-होते उनकी दुश्मनी पूरी तरह से दोस्ती में बदल चुकी है और दोनों का यह रिश्ता इस पूरे साल में चर्चा का विषय बना रहा।
अर्पिता की शादी, जो इंडस्ट्री की सबसे बड़ी शादियों में से एक रही है और इस साल सबसे ज्यादा चर्चा का विषय भी रही। अर्पिता-आयुष की शादी की ख़बरें लगभग डेढ़-दो महीने पहले आनी शुरू हो गई थी और अभी तक चल रही है।
इन विवादों में एक मामला है दीपिका पादुकोण और एक अंग्रेजी दैनिक के बीच की लड़ाई का। जिसमें पहले इस अंग्रेजी दैनिक ने 'ओहएमजी दीपिका क्लीवेज से खबर बनाई और फिर दीपिका इस खबर पर ट्विटर पर जमकर बरसी। यहाँ तक कि उन्होंने फेसबुक पर भी एक लंबा सा लेख लिखकर बात को बढ़ा-चढ़ा कर मसाले के साथ परोसने वालों पर जमकर भड़ास निकाली।
इसी साल अभिनेत्री स्वेता बासु के सेक्स स्कैंडल में शामिल होने ने भी काफी हंगामा बरपाया। स्वेता को हैदराबाद पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट में लिप्त पाये जाने के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद यह खबर पूरे देश में आग की तरह फैल गई थी।
खबरों के बाजार को गर्म करने वाले मुद्दो में एक है आमिर खान की फिल्म पीके के पोस्टर का रिलीज होना। आमिर के उस न्यूड पोस्टर के रिलीज होने के बाद उन पर अश्लीलता जैसे कई आरोप लगाए गए।
फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2014 का एक बेहद विवादित और दुखद मामला था प्रीती जिंटा और नेस वाडिया के बीच हुई कानूनी लड़ाई जिसमें दोनों के बीच आई रिश्ते की खटास कानूनी लड़ाई में बदल गई।
वहीं ऐसा ही एक और दुखद मामला रहा बॉलीवुड की एक खूबसूरत जोड़ी सुजैन खान और ऋतिक रोशन के तलाक का। इन दोनों के इस तलाक और अलगाव ने ना सिर्फ इनके परिवार वालों बल्कि इनके चाहने वालों को भी परेशान किया।
वहीं इस साल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की डेटिंग दोनों का मिलना जुलना और सगाई जैसी खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी। दोनों के बारे में जानने के लिए जहाँ एक और इनके चाहने वाले बेकरार रहे वहीं इन दोनों ने भी गॉसिप बनाने के खूब मौके दिए।
इन्हीं ख़बरों में से एक जो सबसे चौकाने वाली खबर रही वह है प्रियंका चोपड़ा के घर पर चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़। इस मामले में प्रियंका चोपड़ा की वह प्रॉपर्टी जो उन्होंने किराए पर दी हुई थी उसमें सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ और इसके बाद वह स्पा (करिश्मा) के मैनेजर और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।
Thursday, December 04, 2014 18:06 IST