बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेद्र सोमवार को 79 वर्ष के हो गए हैं। वह कहते हैं कि उन्हें कभी इतना समय बीतने का अहसास ही नहीं हुआ। धर्मेद्र इस वक्त जालंधर में हिदी फिल्म 'सेकेंड हैंड हस्बैंड' की शूटिंग कर रहे हैं।
उन्होंने वहां से फोन पर कहा, "सच में 79 साल हो गए? मुझे कभी इतना समय गुजरने का पता ही नहीं चला। मैं बस इतना जानता हूं कि मैंने इतने वर्षो में लोगों से बेशुमार प्यार और अपनापन पाया है। यही मेरा सबसे बड़ा उपहार है।"
उन्होंने कहा, "मैंने कभी शौहरत और सफलता को गंभीरता से नहीं लिया। लोगों से जब तक प्यार मिलता रहा तब तक मैंने कभी नंबर एक, नंबर दो या नंबर तीन की परवाह नहीं की।"
पंजाब के लुधियाना जिले के निवासी धर्मेद्र ने लोगों से मिले बेशुमार प्यार के बारे में कहा, "मैंने हमेशा लोगों के दिमाग की बजाय उनके दिलों में जगह बनाने की कोशिश की है, क्योंकि अगर आप दिमाग में जगह बनाते हैं, तो कभी भी निकाले जा सकते हैं। लेकिन अगर आप दिल में बस जाएं, तो हमेशा बसे रहते हैं।"
यह पूछे जाने पर कि क्या जन्मदिन पर घर-परिवार और अपनों से दूर होना अजीब नहीं लगता? धर्मेद्र ने कहा, "यह भी घर ही है। जालंधर मेरे दिल के बहुत करीब है। यहां के लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं। यह मशहूर अभिनेता गिप्पी गरेवाल के साथ मेरी दूसरी फिल्म है। मैं पूर्व में गिप्पी के साथ पंजाबी फिल्म 'डबल दी ट्रबल' में काम कर चुका हूं।"
Tuesday, December 09, 2014 17:05 IST