बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर शबाना आजमी ने शर्मिला टैगौर को आज उनके जन्मदिन के मौके पर सबसे खूबसूरत महिला बताया।
शर्मिला टैगोर आज 70 वर्ष की हो गई। शबाना ने ट्विटर पर शर्मिला टैगोर को बधाई देते हुए लिखा, "मैं 70 वर्ष की जिन महिलाओं को जानती हूं उनमें शर्मिला टैगोर सबसे खूबसूरत हैं। जन्मदिन की बधाई हो रिकू दी। साल सुखद रहे। शबाना आजमी ने शर्मिला के साथ सुपरहिट फिल्म नमकीन में साथ काम किया है।
अभिनेता प्रसन्नजीत चटर्जी ने ट्विटर पर लिखा..सबसे दिलकश और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक शर्मिला आंटी को जन्मदिन मुबारक हो। यह दिन बार बार आए।
Tuesday, December 09, 2014 17:05 IST