प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बीमार हैं और हाल ही में उन्हें एक इवेंट में काफी तकलीफ में देखा गया जहाँ एक डॉक्टर भी उनके साथ था। कहा जा रहा है कि प्रियंका इवेंट के दौरान काफी परेशान रही लेकिन उन्होंने अपने सभी कमिटमेंट्स को पूरा किया।
एक सूत्र ने बताया, "ना ही तो वह ज्यादा देर तक खड़ी रह सकती हैं और और ना ही खिंचाव के कारण बात ही कर सकती हैं। वह पूरी इवेंट के दौरान अस्वस्थ महसूस करती रही।"
सूत्र ने यह भी बताया कि ठण्ड के मारे प्रियंका की गर्दन दुःख रही थी और उनकी आवाज भारी हो गई थी। वह अपने कमिटमेंट्स भी रद्द नहीं कर सकी क्योंकि इसके बाद उन्हें तुरंत एक विज्ञापन की शूटिंग के लिए बैंकॉक जाना था।"
यही नहीं प्रियंका ने अपने स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं को अपनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर भी साझा किया है। प्रियंका ने लिखा है, "आआआछू! फ्लू ने ऑंखें बंद कर दी हैं! बीमारी से नफरत है..छींकों और खांसी से निजात पाने की कोशिश कर रही हूँ। इन दिनों बिस्तर पर स्टीमर और कर्लिंग चल रहे है। हाथ में एक किताब और दिल में गीत चल रहा है यह एक छोटा सा कार्य आपके दिन को बेहतरीन बना देता है।"
वहीं प्रियंका के एक वक्ता का कहना है, "वह इन दिनों बैंकॉक में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रही हैं। वहीं इन अफवाहों के विपरीत उनकी कमर बिलकुल ठीक है। उन्हें फ्लू हुआ था जिसके चलते इवेंट में डॉक्टर उनके साथ था और वह बैंकॉक भी उनके साथ गया है।"
Tuesday, December 09, 2014 17:05 IST