अमेरिकी सोशलाइट पेरिस हिलटन इन दिनों भारत में हैं और वह यहाँ मुंबई में होने जा रहे एक शो में एक डीजे के तौर पर शिरकत करने के लिए आई हैं। ऐसे में भला बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय सितारे सलमान खान के साथ उनकी मुलाकात आश्चर्य की बात कैसे हो सकती है।
पेरिस यहाँ आकर सलमान से मिली और इसके बाद उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी और सलमान की तस्वीर को पोस्ट की है। पेरिस ने लिखा है, "आख़िरकार मुंबई में लैंड कर गई हूँ। अब अपने अंतिम स्थान पर पहुंचना है। यह मेरे जीवन की सबसे लंबी यात्रा रही है।"
साथ ही उन्होंने सलमान खान की फोटो के साथ यह भी लिखा है, "भारत में से मेरे एक दोस्त सलमान खान के साथ अच्छा वक्त।"
वैसे बॉलीवुड से सलमान खान ही पेरिस के एकमात्र दोस्त नहीं हैं बल्कि दोस्तों की सूची में ऋतिक रोशन का नाम भी शामिल है और इसका खुलासा कुछ समय पहले तब हुआ था जब ऋतिक और पेरिस दुबई में एक रेस्टोरेंट के लॉन्च के दौरान मिले थे। उस वक्त उन्होंने ऋतिक और सलमान के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की थी।
Tuesday, December 09, 2014 17:05 IST