मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी फिल्म की अभिनेत्री 11 दिसंबर को रायपुर आ रहे हैं। वे अपनी आने वाली फिल्म पीके के प्रमोशन के लिए गुरूवार को रायपुर में रहेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके साथ फिल्म की अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी साथ होंगी।
वे गुरूवार सुबह स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से सीधे होटल ताज जाएंगे। यहां कुछ देर रूकने के पश्चात वे पीवीआर पहुंचकर मीडिया से बातचीत करेंगे। फिल्म प्रमोशन के पश्चात वे सीधे मुंबई लौट जाएंगे।
आमिर और अनुष्का के साथ फिल्म की पूरी यूनिट भी साथ होगी। ओएस इवेंट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार आमिर और अनुष्का के साथ पीके की 35 लोगों की यूनिट आएगी।
Wednesday, December 10, 2014 17:00 IST