ट्विटर पर कुछ ऐसी चर्चा सुनने को मिल रही थी कि असीन दक्षिणी फिल्म इंडस्ट्री में लौट रही हैं। कुछ समय पहले असीन के फेक अकाउंट से यह पोस्ट किया गया था और किसी पब्लिकेशन ने यह न्यूज़ उठा ली थी।
इन सब बातो से अचंभित असीन ने कहा, "मेरा कोई ट्विटर अकाउंट नहीं है और मैं इस बात का भी समर्थन नहीं करुँगी की कोई पब्लिकेशन किसी सचाई को जाने बिना ही कुछ अनाब-शनाब लिखे। मैं ना ही कोई दक्षिणी फिल्म कर रही हूँ और ना ही मैं वहां जा रही हूँ। फ़िलहाल मैं कोई भी प्रोजेक्ट नहीं ले रही हूं। आशा है इससे मुझ से जुडी सभी शंकाए दूर होंगी।"
Thursday, December 11, 2014 18:02 IST