मशहूर टेनिस स्टार रोजर फेडरर आमिर खान की फिल्म 'पीके' के पोस्टर और इसकी चर्चाओं के बाद इतने उत्सुक हो गए हैं कि वह भी आमिर की यह फिल्म देखना चाहते हैं।
फेडरर ने आमिर के फिल्म का पहला पोस्टर देखने के बाद कहा कि वह इस फिल्म को जरूर देखेंगे। बताया जाता है कि 'पीके' में आमिर ने बिहार के रहने वाले एक युवक की भूमिका निभाई है जिसमें उनका किरदार भोजपुरी बोलता है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर टेनिस लीग के तहत भारत आए फेडरर ने आमिर के साथ एक दोस्ताना टेनिस मैच भी सोमवार को खेला था। कहा जा रहा है कि जब फेडरर आमिर से मिले तो उन्होंने 'पीके' के पोस्टर के बारे में आमिर से बात भी की।
फेडरर इस अनोखे पोस्टर के पीछे का राज और कहानी जानने के लिए बेहद उतावले हैं और फिल्म देखना चाहते हैं। इस फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, संजय दत्त, सुशांत सिंह राजपूत और बोमन इरानी भी नजर आएँगे।
राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 19 दिसंबर को प्रदर्शित होगी।
Thursday, December 11, 2014 18:02 IST