फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह को बुधवार को बॉलीवुड में कदम रखे चार साल हो गए। बीते दिनों में खोए रणवीर ने यादों से संबंधित अपनी असंख्य तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। रणवीर ने 10 दिसंबर, 2010 को रिलीज हुई 'बैंड बाजा बारात' फिल्म से अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत की।
रणवीर ने फिल्म नगरी में चार साल पूरे होने पर ट्विटर पर लिखा, ''इस खास दिन पर मेरे पास आपके लिए भी एक छोटा सा सरप्राइज है। इंस्टाग्राम पर 'रणवीरसिंह' को फॉलो करें। मैं वहां जल्द तस्वीरें अपलोड करूंगा।''
उन्होंने अपनी पहली फिल्म के पहले शॉट और 'गुंडे' एवं 'गोलियों की रासलीला : राम-लीला' के सेट की कुछ मौज-मस्ती भरी तस्वीरें पोस्ट की। रणवीर इस वक्त संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Thursday, December 11, 2014 18:02 IST