आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पीके' के प्रोमोशन में जुटे हैं, और इसी के लिए विभिन्न शहरों के दौरे पर हैं। आमिर खान ने अपनी फिल्म के प्रोमोशन के लिए अपने ट्विटर अकाउंट पर बेहद मजेदार अंदाज में लिखा है 'पीके आना'।
फिल्म में आमिर का नाम 'पीके' है जो फिल्म में लोगों ने उन्हें उनकी हरकतों को देखते हुए दिया है। एक डायलॉग है जिसमें अनुष्का कहती है कि जिसने एक बूँद भी नहीं पी लेकिन फिर भी उसका नाम पड़ गया पीके। आमिर ने भी अपने 9 दिसंबर को अहमदाबाद दौरे के दौरान अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए ट्वीट किया है, "नौ दिन बाकी बचे हैं। मैं अहमदाबाद में हूँ। अपनी खिड़की से शहर को देख रहा हूँ और इस बात से अचंभे में हूँ कि कितने लोग पीके के बारे में जानते हैं।"
इसके अलावा उन्होंने यह भी ट्वीट किया है, "मेरे पेट में उत्सुकता की हलचल हिलोरें मार रही है। काउंटडाउन शुरू हो चुका है और मेरी फिल्म (पीके) के रिलीज होने में सिर्फ 10 दिन बचे हैं। ( 'PKAana')"
Thursday, December 11, 2014 18:02 IST