श्रुति ने ऑनलाइन अभियान 'टीच एड्स' के जरिए दुनिया भर में खासकर युवाओं के बीच एड्स को लेकर जागरूकता फैलाने का निश्चय किया है। ऑनलाइन अभियान जल्द ही वीडियो साझा करने वाली वेबसाइट यूटयूब पर जारी किया जाएगा।
श्रुति ने अभियान के तहत एनिमेटेड वीडियो में तीन अलग-अलग भाषाओं में अपनी आवाज दी है, जिसमें बातचीत के तरीके से एड्स से संबंधित पूरी जानकारियां दी गई हैं। वीडियो यूटयूब पर अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में उपलब्ध होगा।
एक सूत्र ने बताया, "श्रुति युवाओं की आदर्श हैं। इसलिए अभियान से जु़डने और वीडियों में अपनी आवाज देने के लिए उनसे कहना उपयुक्त था। वह खुद भी इस बात पर यकीन करती हैं कि युवाओं को एड्स के प्रति जागरूक होना चाहिए।"
श्रुति ने हिंदी सिनेमा जगत और दक्षिण भारतीय सिनेमा जगत में अपने अनुबंधों में व्यस्त रहने के बावजूद 'टीच एड्स' अभियान के लिए समय निकाला।