फिल्म 'डॉली की डोली' में नायिका की भूमिका निभाने वाली सोनम का कहना है कि 'मिस्टर राइट' के विचार को लेकर वह अभी असमंजस में हैं।
सोनम चूंकि फिल्म निर्माता अरबाज खान की फिल्म 'डॉली की डोली' में दुल्हन बनी नजर आएंगी, तो लगे हाथ उनसे असल जीवन में शादी को लेकर विचार पूछे गए।
सोनम ने कहा, "उसके लिए बहुत वक्त है..अभी मैं अकेले हूं और खुश हूं। मुझे लगता है कि मैं थोड़ी असमंजस में भी हूं, मुझे नहीं पता कि मुझे कैसा जीवनसाथी चाहिए।"
इस समय सोनम सिनेमा में हास्य फिल्मों में हाथ आजमाना चाहती हैं। उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि हास्य सबसे कठिन शैली है। मुझे हास्य अभिनेत्री कहलाना अच्छा लगेगा।"
सोनम की हालिया फिल्में 'खूबसूरत' और 'भाग मिल्खा भाग' हैं। आने वाली फिल्म 'डॉली की डोली' में अभिनेता राजकुमार राव उनके नायक हैं।
Saturday, December 13, 2014 18:01 IST