'बजरंगी भाईजान' के सेट पर एक व्यक्ति की दिल के दौरे से हुई मौत

Saturday, December 13, 2014 18:01 IST
By Santa Banta News Network
सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' की फिल्म के सेट पर एक क्रू मेंबर की मृत्यु हो गई। यह घटना 36 वर्षीय लाइटमैन के साथ बुधवार को कर्जत के एनडी स्टूडियो में हुई।

​मुनीब अंसारी नाम का यह लाइटमैन कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के लिए कुछ समय से लेकर अब तक काम कर रहा था। मुनीब की मृत्यु के बाद फिल्म स्टूडियो ​और एलाइड मजदूर यूनियन के जनरल सेक्रटरी गंगेश्वर श्रीवास्तव ने शोक जाहिर किया, "अंसारी उस वक्त होटल के कमरे में था जब उसे हार्ट अटैक आया। यह सुबह की शिफ्ट थी और हमारे कुछ और सदस्य भी वहां थे। अंसारी को हार्ट अटैक आया और उसकी वहीं के वहीं मृत्यु हो गई।" अंसारी अपने चचेरे भाई के साथ मुंबई में ही रहता था। श्रीवास्तव ने आगे बताया, "उसके मृत शरीर को उसके परिजनों के पास भेज दिया गया है और अब फिल्म निर्माता इसका ध्यान रख रहे हैं। क्योंकि यह लाइटमैन उनके साथ 13 सालों से काम कर रहा था इसीलिए यूनियन वाले अब सेट पर मृत्यु होने की वजह से उनके परिजनों को सात लाख रूपये दिए जानी की उम्मीद लगा रहे हैं।" ​​वेस्टर्न इंडिया सिने कर्मचा​री संघ पहले से ही एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है और इसी लिए वह कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखेगा। ​अंसारी की मृत्यु से दुखी एफडब्ल्यूआईसीई के जनरल सेक्रेटरी दिलीप पिथवा ने कहा, "इस बारे में किसी को जानकारी नहीं होती कि काम पर आते वक्त कोई व्यक्ति कितने दबाव से गुजर रहा है।" ​"हम अपने कार्यकर्ताओं के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखने के लिए काम कर रहे हैं। हमने फिल्म टीवी मालिकों को इस कार्य के लिए 10-10 हजार रूपये दान में देने के लिए लेटर भेजा है। हमें उम्मीद है कि वे इस कार्य में हमारा सहयोग करेंगे।" ​वहीं जब अंसारी की मृत्यु के बारे में निर्देशक कबीर खान से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले में होने वाले खर्चों का ध्यान रखेंगे।
नवनीत उर्फ जीत ने 'दीवानियत' में अपने किरदार से कनेक्शन के बारे में की बात!

स्टार प्लस ने दर्शकों को आकर्षित करने वाली भावनात्मक कहानियों के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाई है। यह चैनल अपने बेहतरीन शोज के लिए पॉपुलर है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों को नई सोच के

Tuesday, November 05, 2024
'आई वांट टू टॉक' ट्रेलर: अभिषेक मोटे पेट को लेकर समाज से लड़ते आए नजर!

शूजित सरकार द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का हाल ही में मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज़ किया है| ट्रेलर वीडियो में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं । इस बार उन्हें पहले

Tuesday, November 05, 2024
फिल्म 'बेबी जॉन' का हाई ऑक्टेन एक्शन टीज़र कट आउट!

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का आखिरकार टीजर कट रिलीज हो गया है और यह वह सब कुछ है जिसकी प्रशंसक उम्मीद कर रहे थे। कलीज़ द्वारा निर्देशित बेबी जॉन एक रोमांचक मसाला पारिवारिक मनोरंजक

Tuesday, November 05, 2024
प्यार, दोस्ती और दुश्मनी की दिलचस्प कहानी है स्टार प्लस न्यू शो 'दीवानियत'!

स्टार प्लस ने आकर्षक और भावनात्मक कहानियों के लिए एक शानदार पहचान बनाई है, जो दर्शकों को हमेशा भाती हैं। यह चैनल अपने शानदार शोज के लिए जाना जाता है, जो न सिर्फ एंटरटेन करते हैं बल्कि दर्शकों

Monday, November 04, 2024
सारा अली खान ने केदारनाथ और हिडिम्बा मंदिर में लिया आध्यात्मिक आशीर्वाद!

बॉलीवुड स्टार सारा अली खान ने हाल ही में उत्तराखंड के पवित्र केदारनाथ मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक यात्रा शुरू की। अपनी राजसी सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर, भगवान शिव को समर्पित बारह ज्योतिर्लिंगों में से

Tuesday, October 29, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT