अभिनेत्री श्रद्धा कपूर नववर्ष लास वेगास में मनाएंगी। वहां वह अपनी आगामी फिल्म 'एबीसीडी 2' की शूटिंग कर रही होंगी। श्रद्धा ने कहा, "मैं नववर्ष लास वेगास में मनाने जा रही हूं, क्योंकि हम 'एबीसीडी 2' शूटिंग के लिए वहां जा रहे हैं।"
रेमो डिसूजा निर्देशित यह फिल्म रेमो की 'एबीसीडी: ऐनीबॉडी केन डांस' का सीक्वल है। फिल्म में वरुण धवन भी हैं।
लास वेगास में नववर्ष मनाने को लेकर उत्साहित श्रद्धा ने कहा, "मैं वहां खूब मौज-मस्ती करने वाली हूं। वेगास में नया साल मनाने का मौका कुछ ही लोगों को मिलता है और मैं उन खुशकिस्मत लोगों में से एक हूं। रेमो सर ने हमसे कहा है कि शूटिंग के बाद हम वहीं ठहरेंगे और नये साल का जश्न मनाएंगे।"
श्रद्धा यह भी कहती हैं कि उनका नववर्ष पर संकल्प लेने में यकीन नहीं है।
Wednesday, December 17, 2014 17:39 IST