रविवार को प्रियंका को एक पुरुस्कार समारोह में परफॉर्म करना था, लेकिन सूत्रों की माने तो प्रियंका ने समारोह में अंतिम क्षण में ना आने के लिए बहाना बना दिया।
कहा जा रहा है कि वह परफॉर्मेंस में अभ्यास के दौरान शामिल रही। लेकिन जब परफॉर्म करने का नंबर आया तो उन्होंने अचानक से इंकार कर दिया। उन्होंने कार्यक्रम में परफॉर्म ना करने का कारण किसी और जरुरी काम को बताया।
लेकिन इसके बाद प्रियंका ने शाम अपनी माँ के साथ बिताई और इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने माइक्रोब्लॉगिंग पेज पर दी है।
प्रियंका ने अभ्यास के दौरान कभी कोई असंतुष्टि नहीं दिखाई और ना ही ऐसा कुछ कहा। इसीलिए उनका इस तरह का निर्णय अचानक से आना सभी के लिए बेहद अचंभे की बात था। यहाँ तक कि क्रिएटिव टीम ने उनकी परफॉर्मेंस को शानदार और खास बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी। जबकि अंतिम क्षण में उन्होंने आयोजकों को कहा कि उन्हें किसी और इवेंट में जाना है।"
वहीं एक और सूत्र ने बताया, "जब उन्होंने आने से मना कर दिया तो सारे कार्यक्रम को दोबारा से व्यवस्थित करना पड़ा।" इस दौरान उनकी यह परफॉर्मेंस बेहद शानदार होनी थी क्योंकि उन्होंने इस समारोह में अपनी फिल्म के लिए पुरुस्कार भी जीता था।"
वहीं प्रियंका इन अपनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट किया है, "आज शाम माँ के साथ खर्च कर उनका प्रेम पा रही हूँ। ऐसा लग रहा है कि मुझे इसकी जरूरत थी।"
वहीं उनके अगले पोस्ट में यह भी लिखा है कि वह बेहद दुखी थी। "राजनीति जो मैंने सीखी वह एक कला के रूप में सीखी। फिर भी यह हृदय के लिए दुखदाई ही है कि जब वह कला में अपना रास्ता ढूंढता है, यह अपनी आत्मा को बदलने वाली बात है। आज रात की सीख।"
वहीं इस मुद्दे पर प्रियंका से कोई बात-चीत नहीं हो पाई है।
Wednesday, December 17, 2014 17:39 IST