सनी देओल एक बार फिर से अपनी एक और फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं और इस बार उनकी यह फिल्म सुपरहिट फिल्म 'घायल' का सीक्वल होगी। लेकिन साथ ही इस बार फिल्म में बेहद अनोखी जोड़ी नजर आने वाली है। फिल्म में सनी के साथ सोहा अली खान नजर आएंगी।
एक सूत्र के अनुसार, "'घायल' के सीक्वल की कहानी वहीं से शुरू होगी जहाँ से घायल खत्म हुई थी। जहाँ राजकुमार संतोषी की इस फिल्म में मिनाक्षी मुख्य किरदार में थी, वहीं इस बार सोहा मुख्य अभिनेत्री होंगी लेकिन उनका किरदार मिनाक्षी के जैसा नहीं होगा। और यह एकदम नई कहानी होगी।"
वहीं सोहा ने भी इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है, "मैं इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री हूँ।" मजेदार बात ये भी है कि सनी की पिछली कुछ फिल्मों की उनकी सह-अभिनेत्रियां उनसे उम्र में काफी छोटी रही हैं और इस बार भी ऐसा ही कुछ होने जा है।
एक सूत्र ने बताया, "'क्योंकि घायल रिटर्न' ने शुरू होने में काफी सालों का वक्त लिया है। और सनी ने फिल्म की कास्ट के नामों को आधिकारिक घोषणा के तौर पर उजागर करने के बजाय चुप-चाप फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।"
Thursday, December 18, 2014 14:20 IST