फिल्म 'मैरी कॉम' के ज़रिये निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले ओमंग कुमार की इस फिल्म को ना सिर्फ बॉलीवुड ने सराहा बल्कि दर्शकों ने भी खूब पसंद किया।
यह उन्हीं की मेहनत का नतीजा है कि उन्हें बॉलीवुड के 10 बेहतरीन निर्देशकों में चौथा स्थान मिला है। हाल ही में दर्शकों के मतों के आधार पर किये गये एक पोल के अनुसार ओमंग कुमार एक मात्र ऐसे नवोदित निर्देशक हैं जिन्होंने बॉलीवुड के दिग्गजों जैसे राजकुमार हिरानी, विशाल भार्द्वाज, रोहित शेट्टी, इम्तियाज़ अली, फराह खान, मोहित सूरी, डेविड धवन, साजिद नाडियाडवाला तथा होमी अदजानिया के बीच अपनी खास जगह बनाई।
दर्शकों के प्यार से गदगद निर्देशक ओमंग कुमार ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि दर्शकों ने मुझे इंडस्ट्री के टॉप फिल्म मेकर्स के बीच जगह दी। सच पूछिए तो बायोग्राफी पर आधारित फिल्म की सबसे बडी समस्या यही होती है कि आप अपने दर्शकों के साथ न्याय कर सकें। अब जब दर्शकों ने इसे इतना प्यार दिया है तो मुझे गर्व है कि उन्होंने मेरी फिल्म को अपने दिल में खास जगह दी है।"
Friday, December 19, 2014 12:10 IST