अभिनेता-फिल्मकार अरबाज खान का कहना है कि उनके बहनोई आयुष शर्मा अभिनेता बनना चाहते हैं। वह नहीं जानते कि ऐसा कब और कैसे होगा। आयुष शर्मा और अरबाज एवं सुपरस्टार सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान हाल ही में शादी के बंधन में बंधे हैं।
यह पूछे जाने पर कि क्या अर्पिता के पति बॉलीवुड में आने के इच्छुक हैं? अरबाज ने कहा, "आयुष बहुत आकर्षक युवक हैं। उनकी फिल्मों में दिलचस्पी है और वह अभिनेता बनना चाहते हैं।
उनका लॉन्च कब और कैसे होगा, इस बारे में हम नहीं जानते। मैं उनके अच्छे भाग्य की कामना करता हूं। चलिए देखते हैं, क्या होता है।"
अरबाज इन दिनों अपने प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'डॉली की डोली' के प्रचार में व्यस्त हैं। अभिषेक डोगरा निर्देशित इस फिल्म में सोनम कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं।
अभिनय से शुरुआत कर फिल्म निर्देशन और निर्माण क्षेत्र में कदम रखने वाले अरबाज का कहना है कि उन्होंने अभिनय नहीं छोड़ा है, बल्कि इससे एक ब्रेक लिया है।
Tuesday, December 23, 2014 10:52 IST