एक बयान में कहा गया कि मुंबई पुलिस द्वारा आयोजित यह डांस कार्यक्रम वर्ली इलाके के नेहरू सेंटर ऑडिटोरियम में होगा। इसमें आकांक्षा, टीच फॉर इंडिया, कैंसर पेशेंट्स ऐड एसोसिएशन (सीपीएए) और सलाम फाउंडेशन जैसे विभिन्न गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के बच्चे प्रस्तुति देंगे। बच्चों ने इन सितारों के समक्ष दमदार प्रस्तुति देने के लिए पूरा साल तैयारी की है। उनकी प्रस्तुतियां फिल्म और टेलीविजन जगत के लोग देखेंगे।
रवीना कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी, जिसमें छोटे पर्दे की तमाम हस्तियां मौजूद रहेंगी। डांस कार्यक्रम के बाद बच्चों को सिने हस्तियां पुरस्कृत करेंगी। स्टार नाइट की अध्यक्ष डायना त्यागी ने कहा, ''हम इसे सालभर के प्रयास के रूप में करते हैं और हमारा शो साल दर साल बड़ा हो रहा है। मैं उन सभी अतिथियों का व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद करना चाहती हूं, जिन्होंने अपने व्यस्त कार्यक्रम से हमारे लिए समय निकाला है।"