नई खबरों के अनुसार होमी अदजानिया अब एक फिल्म का निर्माण आलिया भट्ट और सुशांत सिंह राजपूत को लेकर करने जा रहे हैं।
जहाँ एक और उन्हें दीपिका पादुकोण और वरुण धवन के साथ मिलकर हिंदी फिल्म 'द फ़ाल इन अवर स्टार' का निर्माण करना है वहीं दूसरी और वे इस फिल्म के शुरू करने से पहले सुशांत और आलिया को लेकर एक और फिल्म बनाना चाहते हैं।
होमी फिलहाल तो फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं और फिल्म से जुडी खबरों को छिपा कर रखा गया है। लगता है कि होमी अपनी फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' के ही जैसे छिपा कर रखना चाहते हैं।
Friday, December 26, 2014 16:51 IST