बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने हाल में उनके साथ बदतमीजी करने वाले दो पुरूषों को जबर्दस्त झ़ाड लगाई। उनका कहना है कि सभी महिलाओं को ऎसी स्थिति में आवाज उठानी चाहिए।
दिल्ली निवासी ऋचा हाल में एक पार्टी में अपने दोस्तों के साथ मौजूद थीं। पार्टी के कुछ देर बाद दो व्यक्तियों ने ऋचा का पीछा करना और उन पर आपत्तिजनक टिप्पणियां शुरू कर दी। ऋचा पार्टी में कोई हंगामा नहीं चाहती थीं, इसलिए शुरूआत में चुप रहीं। वह तब भ़डक उठीं, जब उन दोनों में से एक ने बिना उनकी इजाजत के बगल में खड़े होकर एक फोटो खींची।
गुस्से से तमतमाई ऋचा ने उन दोनों को जबर्दस्त फटकार लगाई, जिसके बाद सुरक्षाकर्मी को मामला संभालना प़ड गया। वह इस घटना से बहुत खफा हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, "मेरे खयाल से लोग मशहूर हस्ती और सार्वजनिक संपत्ति के बीच का अंतर भूल गए हैं। मेरे खयाल से इंसान को ऎसे अभद्र आचरण के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।"
Saturday, December 27, 2014 11:35 IST