बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर को सनी लियोन हिन्दी सिनेमा की नंबर 1 अभिनेत्री नजर आती हैं। सनी के साथ 'मस्तीजादे' फिल्म में काम कर रहे तुषार का कहना है कि वह एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ अच्छी इंसान भी हैं।
तुषार ने कहा, "सनी के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। वह बेहतरीन अभिनेत्री हैं और इतनी ही अच्छी इंसान भी। वह बॉलीवुड की नंबर 1 अभिनेत्री हैं, इसलिए मुझे लगता है कि 'मस्तीजादे' फिल्म खूब सफल होगी।"
मिलाप जावेरी निर्देशित इस फिल्म में सनी ने लैला लिलि की भूमिका अदा की है। फिल्म में वीर दास भी हैं। तुषार 'क्या कूल हैं हम' के तीसरे भाग के आने का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि इसमें रितेश देशमुख नहीं हैं, लेकिन इस फिल्म श्रृंखला की पूर्व की फिल्मों में उन्होंने रितेश के साथ अच्छा वक्त बिताया।
Saturday, December 27, 2014 11:35 IST