फिल्म 'पीके' के खिलाफ उग्र प्रदर्शन का दौर शुरु हो गया है। मध्य प्रदेश में भी 'पीके' फिल्म के विरोध का दौर शुरू हो गया है। जबलपुर में हिंदूवादी संगठन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार को प्रदर्शन कर आमिर खान के पुतले का दहन किया।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'पीके' फिल्म में हिंदू भावनाओं के ठेस पहुंचाने का प्रयास किया गया है, हिंदू देवी-देवों का अपनाम किया गया है। लिहाजा इस फिल्म का प्रदर्शन बंद होना चाहिए।
कार्यकर्ताओं ने स्थानीय सिनेमाघर संचालकों को चेतवानी दी है कि अगर आगामी तीन दिन में फिल्म को दिखाना बंद नहीं किया तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे।
हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मालवीय चौक पर आमिर खान के पुतले का दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया।
Monday, December 29, 2014 15:24 IST