एएनआर पुरस्कार उन फिल्म सितारों को दिया जाता है, जिनके काम ने सिनेमा में कला, संस्कृति और कारोबार पर बहुत जबर्दस्त प्रभाव छोड़ा है।
अमिताभ ने अपने पुरस्कार ग्रहण भाषण में कहा, "इस उद्योग का हिस्सा होना गौरव की बात है। एएनआर जैसे निष्ठावान समर्थकों ने फिल्मोद्योग को एक प्रतिष्ठा, सम्मान और गरिमा दी है। उन जैसे लोगों की बदौलत ही सिनेजगत टिका हुआ है।"
दिवंगत अभिनेता नागेश्वर राव के बेटे अक्कीनेनी नागाजरुन ने पुरस्कार स्वीकार करने के लिए अमिताभ को धन्यवाद दिया। पुरस्कार समारोह में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, संघ संसदीय मामलों के मंत्री वेंकैया नायडू और पूरे एएनआर परिवार सहित फिल्मोद्योग के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस पुरस्कार की शुरुआत 2005 में की गई थी और इससे पहले यह देव आनंद, शबाना आजमी, अंजली देवी, वैजयंतीमाला बाली, लता मंगेशकर, के. बालचंदर, हेमा मालिनी और श्याम बेनेगल को दिया जा चुका है।