इस बार 'बिग बॉस' का घर विवादों के साथ-साथ अपने ट्विस्टों के लिए भी चर्चा में है। अब एक और नया ट्विस्ट ये आया है कि बिग बॉस में एक साथ पांच-पांच वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही हैं और वो भी पिछले बिग बॉस के प्रतिभागियों की।
इन एंट्रीयों में से चार नाम तो बता दिए गए हैं लेकिन पांचवे नाम का खुलासा होना अभी बाकि है। हाल ही में बिग बॉस का एक नया प्रोमो 'हल्ला बोल' रिलीज किया गया है जिसमें महक चहल, ऐजाज खान, संभावना सेठ और राहुल महाजन नजर आ रहे हैं।
ये प्रतिभागी पूरी तरह से चेतावनी के मूड में नजर आ रहे हैं। इन्हें देख कर ही लग जाता है कि बिग बॉस में पूरी तरह से घमासान मचने वाला है।
यह एपिसोड 4 जनवरी 2015 को दिखाया जाएगा। साथ ही इस एपिसोड को सलमान खान नही बल्कि फरहा खान होस्ट करेंगी। शो को सलमान द्वारा छोड़े जाने का कारण है सलमान का अपनी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जाना।
Monday, December 29, 2014 17:32 IST